Punjab Flood : एक साथ 3 परिवारों पर बरसा बारिश का कहर
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 05:51 PM (IST)

मोगा(राजवीर): बाघा पुराना-मुदकी सड़क पर बसे गांव नाथूवाला गरबी में 3 गरीब परिवारों के घर हाल ही में हुई बारिश के कारण ढह गए। गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी देते नायब सिंह पुत्र गुरमेल सिंह, पाल सिंह पुत्र बलविंदर सिंह और शिंदा सिंह पुत्र करनैल सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है। शिंदा सिंह ने बताया कि जब छत गिरी वे अपने घर में ही मौजूद थे और उनकी एक गाय भी छत के नीचे खड़ी थी, जिसकी हादसे दौरान एक टांग टूट गई।
पाल सिंह ने बताया कि घर के पिछले हिस्से से बारिश का पानी आने के कारण पूरे घर में दरारें आ गईं। नायब सिंह के भी दो ही कमरे थे, जिनमें से एक पूरी तरह से तबाह हो गया। इस मौके पर सरपंच काला सिंह और किंदा सिंह पंच ने कहा कि समाजसेवी लोगों और सरकार को इन परिवारों की मदद करनी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here