अंतरराष्ट्रीय सीमा से 3 किलो हेरोइन बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 08:02 PM (IST)

जालंधर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अबोहर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक से तीन किलो हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

बीएसएफ के उपमहानिदेशक एवं प्रवक्ता भास्कर सिंह रावत ने गुरुवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि पंजाब में इस वर्ष अब तक 109 किलो 477 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अतिरिक्त जवानों ने भारतीय सीमा लांघने के आरोप में 32 लोगों तथा तीन पाकिस्तानी तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त 22 मैग्जीन, 15 हथियार, 239 कारतूस, दो पाकिस्तानी मोबाइल, चार पाकिस्तानी सिम कार्ड बरामद किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News