दर्दनाक! भीषण सड़क हादसे में 3 प्रवासी मजदूरों की मौके पर मौत
punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 05:20 PM (IST)

नंगल: नंगल में ऊना-नूरपुर बेदी रोड के पास एक तेज रफ्तार वाहन की वजह से भयानक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 3 प्रवासी मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है। दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा। गौरतलब है कि लंबे समय से निर्माणाधीन नंगल का फ्लाईओवर लोगों के लिए हादसों का कारण बनता जा रहा है, जिसका ताजा उदाहरण संतोखगढ़ से कलवां मौड़ रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा है जिसमें तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई क्योंकि लंबे समय से नंगल के सतलुज दरिया पर बन रहे फ्लाईओवर के कारण चंडीगढ़ हरियाणा को दिल्ली जाने वाला सारा ट्रैफिक हिमाचल से आता है, वह मोजोवाल और संतोखगढ़ के रास्ते नानगरां जाकर इकट्ठा हो जाता है।
यह सड़क इतनी मजबूत नहीं है कि सारा ट्रैफिक झेल सके। यह सड़क आम लोगों के लिए बनाई गई थी, जहां से पूरे हिमाचल प्रदेश का सारा यातायात इसी सड़क पर जा रहा है। जिस पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों की कीमती जानें जा रही हैं। इस सड़क पर यातायात नियंत्रित करने के लिए कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी नहीं है। सिस्टम की नाकामी के चलते देर रात ये भयानक हादसा हुआ, जिसमें तीन कीमती जिंदगियां खत्म हो गईं। क्षेत्र के गांवों के लोगों की मांग है कि नंगल में बन रहे फ्लाईओवर के काम में तेजी लाई जाए और इस काम को जल्द पूरा किया जाए ताकि ट्रैफिक की समस्या का समाधान हो सके जिससे सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here