पाकिस्तान से भेजी Heroin की खेप बरामद, हथियार व ड्रग मनी सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 12:47 PM (IST)

तरनतारन/झबाल (रमन चावला, नरिंदर) : सीआईए स्टाफ तरनतारन पुलिस ने 2 आरोपियों को नशीले पदार्थों और हथियारों के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। इस संबंधी जिले के एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने सीआईए स्टाफ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 19 अगस्त को पुलिस ने एक कार्रवाई के दौरान कार सवार 2 भाइयों लवप्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह पुत्र बलकार निवासी मानकपुरा को गिरफ्तार किया था। इस  दौरान इनसे 1 किलो 290 ग्राम हेरोइन, 1 पिस्तौल, 30 लाख ड्रग मनी, वर्ना कार और 8 कारतूस बरामद हुए हैं। 

PunjabKesari

एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि माननीय अदालत से मिले रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इलाके में संदिग्धों पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है। इसी के चलते मंगलवार को जब थाना सराय अमानत खां की पुलिस गश्त कर रही थी तो पुल सुआ अड्डा गहरी पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक को संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम जुगराज सिंह उर्फ ​​जग्गा पुत्र महान सिंह निवासी भागूपुर जिला अमृतसर बताया, उसकी पीठ पर रखे बैग की तलाशी के दौरान उसके पास से 1 ड्रोन, 2 किलो हेरोइन और 30 हजार रुपए नकदी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि बरामद सारी हेरोइन दिन में ड्रोन की मदद से भारत पहुंची और इसे भेजने वाले पाकिस्तानी तस्कर की तस्वीर भी पुलिस द्वारा बरामद ड्रोन से मिली है। उन्होंने कहा कि ड्रोन के जरिए भारत पहुंचने वाली हेरोइन की खेप कब और कहां गिराई गई, इसकी सारी रिकार्डिंग ड्रोन में आ गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News