3 महिलाओं ने कोविड-19 टीकों की जगह लगा दिए विटामिन के टीके, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 10:02 PM (IST)

मोगा (आजाद) : धर्मकोट पुलिस ने बिना सेहत विभाग की मंजूरी के कोविड-19 के टीके लाने वाली तीन महिलाओं मनप्रीत कौर निवासी गांव पंडोरी माली, लवप्रीत कौर निवासी लोहगढ़ बस्ती धर्मकोट और हरप्रीत कौर निवासी गांव मन्द्र कलां को काबू किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना धर्मकोट के थानेदार मेजर सिंह ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिक हैल्थ सैंटर कोट इसे खां के सीनियर मैडीकल आफिसर राकेश कुमार बाली की शिकायत पर 3 महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी और विभिन्न धाराओं अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस को दी शिकायत में राकेश कुमार बाली ने कहा है कि आशा वर्कर परमजीत कौर सूचना दी कि कुछ महिलाएं लोगों को बिना सेहत विभाग की मंजूरी के कोविड-19 का टीकाकरण कर रही हैं। जब उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और पता लगा कि जो टीका कोविड-19 बता कर लोगों को लगाया जा रहा है, वह एक तरह का मल्टीविटामिन टीका है। सेहत विभाग के मुलाजिमों ने कुछ टीके उनके पास से जब्त भी किए हैं। इस दौरान कथित दोषी महिलाओं ने आशा वर्कर परमजीत कौर के साथ गलत व्यवहार भी किया और उसका मोबाइल फोन छीनने का भी यत्न किया।

उन्होंने कहा कि कथित दोषी महिला मनप्रीत कौर अपने आप को आशा वर्कर बता रही थी। इसी तरह वह सेहत विभाग को बदनाम कनरे के इलावा लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने में लगी हुई थी। जांच अधिकारी महिलाओं से पूछताछ कर पता लगा रहे हैं कि आखिर इन महिलाओं का इसके पीछे क्या मकसद था। इसके बाद बाद उनको माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News