पंजाब में चलेंगी 31 AC सुपर इंटीग्रल बसें

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 07:57 AM (IST)

लुधियाना (मोहिनी): पंजाब के विभिन्न शहरों के बस यात्रियों को गर्मी से बचाने व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यात्रा की सुविधाएं दिलाने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग नया सुपर इंटीग्रल बसों का फ्लीट डालने जा रहा है जिसमें बसों की संख्या 31 होगी और ये बसें चंडीगढ़ सहित पंजाब के कुल 9 बस डिपुओं को सौंपी जाएंगी। इसके लिए पंजाब स्टेट बस स्टैंड मैनेजमैंट कमेटी ने डिपो मैनेजरों को पत्र लिखकर उक्त कदम की जानकारी दी है, साथ ही ड्राइवरों को ट्रेनिंग देने के लिए तैयार करने को भी कहा है।  दिलचस्प बात यह है कि यह ट्रेनिंग इन डिपुओं में ठेके पर रखे गए ड्राइवरों को दी जानी है। 

इन शहरों को मिलेंगी बसें 
जारी पत्र के मुताबिक कुल 31 बसें चंडीगढ़ सहित पंजाब के रूपनगर, लुधियाना, शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर), होशियारपुर, पठानकोट, अमृतसर-1, अमृतसर-2, श्री मुक्तसर साहिब में दी जाएंगी। इन बसों को एक रेश्यो में बांटने की बजाय अलग-अलग गिनती में दिया जा रहा है जिसमें चंडीगढ़ को सबसे ज्यादा 8 बसें दी जाएंगी। रूपनगर को 4, लुधियाना को 2, नवांशहर को 3, होशियारपुर को 6, पठानकोट को 3, अमृतसर-1 को 2 व अमृतसर-2 को 1 बस मिलेगी, जबकि इसी कड़ी में मुक्तसर साहिब को 2 सुपर ए.सी. इंटैग्रल बसें मिलेंगी। इन बसों को चलाने व इनकी ट्रेङ्क्षनग के लिए 155 ड्राइवरों की मांग की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News