315 बोर बंदूक व 12 जिंदा कारतूस सहित 2 काबू
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 12:02 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार, मनदीप): पुलिस ने गांव चंगाली कदीम में नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट कार सवार 2 लोगों को गिरफ्तार करके उनसे 315 बोर बंदूक एवं 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
थाना कुलगढ़ी के सहायक इंस्पैक्टर सतपाल ने पुलिस पार्टी के साथ उक्त गांव में नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट कार (नं.पी.बी.-05वाई-6226) में सवार ड्राइवर बख्शीश सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी टल्ली गुलाम थाना आरफके व गुरमेज सिंह पुत्र साधा सिंह निवासी चंगाली कदीम बस्ती जट्टां वाली को शक होने पर गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा उक्त कार की तलाशी लेने पर उसमें से 1 315 बोर बंदूक (नंबर-78एबी-387) व 12 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है।