नगर कौंसिल चुनावों के लिए जालंधर पहुंची 336 ईवीएम मशीन और कंट्रोल यूनिट

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 10:31 PM (IST)

जालंधरः जालंधर में निकाय चुनावों के लिए 336 ईवीएम मशीनें और कंट्रोल यूनिट पहुंच गए हैं जिन्हें संभालने का काम एडीसी विशेष सारंगल की अगुवाई में मुलाजिमों ने संभाला भारी सर्दी के बावजूद मुलाजिमों ने आगे आकर एवीएम संबंधित सारा कामकाज किया और यह मशीनें लडोवली रोड स्थित सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखी गई है। 

डीसी ने बताया कि जालंधर में नगर कौंसिल करतारपुर, फिल्लौर, नकोदर, नूरमहल, अलावलपुर, आदमपुर और नगर पंचायतों महितपुर और लोहियां खास में चुनाव होने हैं और ये चुनाव सभी आठ काउंसिल व पंचायतों के 110 वार्डों में होने जा रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि सुबह इन चुनावों के लिए जालंधर 336 ईवीएम मशीनें व कंट्रोल यूनिट पहुंचे जिन्हें सुबह दफ्तर के मुलाजिमों ने रिसीव किया कोहरे के बावजूद सभी मुलाजिमों ने शानदार जज्बा दिखाया और सभी मशीनें पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखवाई। इस मौके पर मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह, एडीओ अरुण कोहली, इंदरजीत सिंह, सुधीर शर्मा, करण शर्मा, सुरेंद्र व सुमित शर्मा मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News