जब 35 मिनट श्री दुर्ग्याना मंदिर के कपाट खुलने का इंतजार करते रहे उप-राष्ट्रपति
punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 09:15 AM (IST)

अमृतसर (पंकेस): अमृतसर में विशेष तौर पर पहुंचे भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास जी एयरपोर्ट पर वायुसेना के विमान पर सुबह 11.45 बजे पहुंचे। उनके साथ पत्नी व पारिवारिक सदस्य भी थे। उनका भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्विनी कुमार व सांसद सोम प्रकाश, पूर्व सांसद श्वेत मलिक आदि ने अमृतसर पहुंचने पर स्वागत किया, जबकि प्रशासन की तरफ से आई.ए.एस. अधिकारी कुमार सौरभ राज, आई.जी. बार्डर रेंज मोहनीष चावला, पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह भी फोर्स सहित मौजूद थे।
इसके बाद उप-राष्ट्रपति धनखड़ ने परिवार सहित श्री हरिमंदिर साहिब, श्री दुग्र्याना मंदिर के दर्शन किए और जलियांवाला बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि अॢपत की। इसके उपरांत उप-राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल राम तीर्थ में नतमस्तक हुए। भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल के डी.सी.-कम-सी.ओ. और जनरल मैनेजर पविंदर कल्याण ने उप-राष्ट्रपति को ऐतिहासिक भगवान वाल्मीकि तीर्थ का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
उप-राष्ट्रपति धनखड़ श्री हरिमंदिर साहिब व जलियांवाला बाग के बाद जब श्री दुग्र्याना तीर्थ में माथा टेकने पहुंचे तो मंदिर के कपाट बंद पड़े थे। उन्हें करीब 35 मिनट मंदिर खुलने का इंतजार करना पड़ा, जिस कारण उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि ‘आई एम नॉट सैटिस्फाइड’। अमृतसर में निश्चित स्थानों पर निर्धारित अपने कार्यक्रम के उपरांत उप-राष्ट्रपति बाद दोपहर 4.30 बजे विशेष विमान से वापस लौट गए।