भारत से कतर वापस भेजे 361 वैंकूवर के यात्री

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 08:09 AM (IST)

अमृतसर(इंद्रजीत): अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर शनिवार लगभग 361 यात्री कतर की राजधानी दोहा भेजे गए, जो कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन और कर्फ्यू दौरान वापस नहीं जा सके। शनिवार रात 8 बजे उड़ान नंबर 3484 अमृतसर से रवाना हुई। इसके लिए कतर एयरलाइन्ज का बोइंग जहाज मुसाफिरों की सर्विस के लिए आपरेशन में था।

यह उड़ान भारत द्वारा दोहा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करेगी। शनिवार की उड़ान में जाने वाले यात्री कैनेडा में वैंकूवर के रहने वाले थे, जिन्हें कतर के दोहा हवाई अड्डे पर पहुंचाने के बाद उन्हें एयर कैनेडा के जहाज वैंकूवर की ओर ले जाएंगे। अमृतसर एयरपोर्ट पर शनिवार यात्री उड़ान से 3 घंटे पहले ही पहुंचने शुरू हो गए थे, जहां बेहतर सुरक्षा प्रबंधों में सोशल डिस्टैंस पूरी तरह से बनाया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News