376 करोड़ की हेरोइन तस्करी का मामला, पुलिस ने रेड कर हिरासत में लिया सदिंग्ध
punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 12:13 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): पंजाब पुलिस व गुजरात एटीसी की तरफ से किए सयुंक्त आपरेशन के दौरान मुद्रा पोर्ट पर एक कंटेनर से बरामद की गई 75.300 किलोग्राम हेरोइन के मामले में कार्रवाई करने के लिए गुजरात पुलिस की टीम ने लुधियाना में रेड की। गुजरात पुलिस के डीजीपी आशीष भाटिया के अनुसार बरामद की गई हेरोइन का अर्तराष्ट्रीय मूल्य करीब 376 करोड़ आंका जा रहा है। पुलिस का दावा है कि इस ऑपरेशन से नशा तस्करों की बड़ी चेन को ब्रेक किया गया है। जिसके अर्तराष्ट्रीय स्तर पर बड़े तस्करों का हाथ है।
पुलिस ने चंडीगढ रोड़ स्थित भामियां से शत्रुधन कुमार को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह युवक लुधियाना में एक कलीरिंग एजेंट के पास काम करता है। पुलिस कमिशनर डाक्टर कौस्तुभ शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा है कि गुजरात के दो आईपीएस अधिकारियों की अगुवाई में टीम रेड करने के लिए आई थी और हिरासत में लिए गए युवक को पूछताछ करने के लिए लेकर गई है। पंजाब पुलिस की टीमें इस मामलें को लेकर इस तस्करी से जुड़ें लोगों की तलाश में रेड कर रही है।
यू.ए.ई से आया था कंटेनर
पुलिस के अनुसार यह कंटेनर यू.ए.ई के अजमान फ्री जोन से आया था, जिसमें करीब 4 हजार किलो कपड़े का मटीरियल इंम्पोर्ट किया गया था। 13 मई को यह कंटेनर मुद्रा पोर्ट पर पहुंचा था, लेकिन पंजाब पुलिस से मिले इनपुट के बाद गुजरात एटीएस व पंजाब पुलिस इस पर काम कर रही थी। जांच के बाद ही 12 जुलाई को इसको कंफर्म होने के बाद कार्रवाई की गई है। क्योंकि कंपनी भी इस कंटेनर को लेकर छुड़ा नहीं रही थी।
जांच के बाद पता चला है कि इस वहां से ग्रीन फोरेस्ट जनरल ट्रेडिंग कंपनी की तरफ से भेजा गया था और जोवियल कोटेंनर कंपनी की तरफ से क्लीयर करवाया जाना था जो कि वेस्ट बंगाल से रजिस्ट्रड है और उसका आफिस गुजरात में है। जांच में पता चला कि क्लीयर होने के बाद यह कंटेनर लुधियाना पहुंचना था और मलेरकोटला व पटियाला के किसी व्यक्ति ने उसको छुडवाना था। जिसे बाद में अलग अलग स्थानों पर डिलीवर किया जाना था। हालांकि पुलिस ने गुजरात में भी दो सदिंग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है ।
प्लास्टिक की पाईप में छुपाई गई थी हेरोइन
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कंटेनर की जांच की तो पता चला कि गत्ते की डिब्बों में प्लास्टिक की पाईप लगाई हुई थी और इन पाइपों में बड़ी प्लानिंग के साथ हेरोइन छुपा कर रखी हुई थी। पहले गत्ते में लिपट कर फिर उस पर रूई की कोडिंग कर उस पर पाईप चढ़ाई गई थी। पुलिस इस मामले को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here