बडे़ गिरोह का पर्दाफाश, 17  मोटरसाइकिल, 1200 नशीली गोलियों सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 02:28 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर, सोढ़ी, ओबेरॉय): नशाखोरों और चोरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत एस.एच.ओ. सुल्तानपुर लोधी जसपाल सिंह की मेहनत रंग लाई जब चोरों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में चोरी की मोटरसाइकिल और नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सुल्तानपुर लोधी डॉ. मनप्रीत शिन्हमार ने कहा कि थानाध्यक्ष एस. आई.  गश्त के दौरान जसपाल सिंह के नेतृत्व में ए.एस.आई. कुलदीप सिंह ने लब्ब सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी लाटियांवाली को बीते दिन गिरफ्तार करके उसके पास से 1200 नशीली गोलियां बरामद की । आरोपियों खिलाफ मुकद्दमा नंबर 247 आई.पी.सी. धारा एन.डी.पी.सी.एस. तहत मामला दर्ज किया गया था।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसके पास से गांव झल लई वाला के जंगल में छिपी 5 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। एस.पी. मनप्रीत शींहमार ने बताया कि उक्त आरोपियों  से कड़ी पूछताछ के आधार पर सामने आए सबूतों के आधार पर चोरी की घटनाओं का पता लगाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया जिसके तहत ए. एस.आई. विशेष नाकेबंदी के दौरान कुलदीप सिंह ने अपने साथियों सहित कर्मचारियों की स्पेशल नाकाबंदी दौरान मुख्य आरोपी अकबर सिंह  उर्फ ​​गोरा पुत्र भजन सिंह निवासी गांव कुल्लंवाली बस्ती जीरा जिला फिरोजपुर को बिना नंबर की मोटरसाइकिल (चोरीशुदा) के साथ गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ करने पर उसके साथी साहिब सिंह उर्फ ​​सरबजीत सिंह पुत्र सुबेग सिंह निवासी गांव जोड़ा थाना मल्लांवाला और गुरजीत सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी बस्ती मनसीयां जीरा को गिरफ्तार करके उससे 12 अन्य मोटरसाइकिल चोरीशुद बरामद किए गए। अब तक कुल 17 मोटरसाइकिलें बरामद की जा चुकी हैं.

इस अवसर पर एस.एच.ओ. सुल्तानपुर लोधी जसपाल सिंह भी मौजूद थे। इस बीच डी.एस.पी. मनप्रीत शींहमार ने चोरों, लुटेरों और नशा तस्करों को फटकार लगाई कि वे अवैध गतिविधियों से दूर रहें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आरोपियों पर नशा करने का आरोप 

मनप्रीत शींहमार ने बताया कि सभी आरोपी नशे के आदी हैं, जो ड्रग्स खरीदने आए व्यक्ति से 2 से 4 हजार रुपए तक मोटरसाइकिल को गिरवी रख कर ले जाते थे। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी थाना पुलिस ने पिछले एक महीने से नशा तस्करों और चोरों के खिलाफ अभियान में अहम सफलता हासिल की है। आरोपियों अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने के बाद आगे की पूछताछ में कई और खुलासे होने की संभावना है।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News