लौंगोवालः स्कूल वैन में आग लगने से जिंदा जले 4 मासूम

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 03:24 PM (IST)

लौंगोवाल (विजय): पंजाब में संगरूर जिले के लौंगोवाल कस्बे में आज दोपहर एक स्कूल वैन में अचानक आग लग जाने से उसमें सवार चार बच्चे जिंदा जल गए तथा आठ अन्य को बचा लिया गया। 

PunjabKesari

पुलिस ने यहां बताया कि सिमरन पब्लिक स्कूल की खस्ताहाल वैन चार से पांच साल के बच्चों को लेकर जा रही थी ,जैसे ही यह समाधा के समीप पहुंची तो उसमें आग लग गई जिससे चार मासूूम जिंदा जल गए तथा कई अन्य झुलस गए तथा उन्हें किसी तरह बचा लिया गया। आग की लपटें देख पास के खेतों में काम कर रहे किसान घटना स्थल की ओर लपके और बच्चों को बचाने के काम में जुट गए। घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।  

PunjabKesari

उन्होंने आग बुझाने से लेकर बच्चों को वैन से निकालने का काम किया। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद बनती कार्रवाई कर मामला दर्ज किया जाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन खस्ताहाल थी तथा गैस सिलेंडर के कारण आग लगी। लेकिन अभी कुछ पता नहीं चल सका है।

PunjabKesari




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News