पुलिस को मिली कामयाबी, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 4 सदस्य काबू

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 05:21 PM (IST)

जालंधर: आई.पी.एस. पुलिस कमिश्नर जालंधर डी.एस. भूपती के निर्देशों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट के मामले में 4 आरोपियों को चोरी के सामान सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए इन आरोपियों ने 14 अक्तूबर को छोटी बारादरी जालंधर में हरविंदरजीत कौर पत्नी रजिंतर भनोट के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उस समय 6 आरोपी 25 तोले सोने के गहने लेकर फरार हो गए जिनमें से 4 को काबू कर लिया है। 

पकड़े गए आरोपियों की पहचान रणजीत सिंह र्उफ काका पुत्र तरसेम सिंह निवासी महेली गेट सिटी फगवाड़ा, जिला कपूरथला, राजवीर कैथ पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी गाव मौली थाना सतनामपुरा फगवाड़ा,  लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बा पुत्र गुदावर सिंह निवासी गांव कुलथम थाना बहराम जिला शहीद भगत सिंह नगर, सुखप्रीत सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र मझैल सिंह निवासी कुलथम थाना बहराम  शहीद भगत सिंह नगर के रूप में हुई है।

गिरफ्तारी के दौरान इनसे 8 लाख रुपए भारतीय करंस, सोने की अंगूठी व एक चेन, वारदात में इस्तेमाल की गई एक्टिवा (नंबर PB36-J-7035), एक फार्चूनर गाड़ी नंबर (PB29-AD-9295), तेजधार हथियार बरामद किए गए हैं। गत दिन इन्हें कोर्ट में पेश करके 2 दिन का रिमांड हासिल किया किया गया है। इनसे और गहराई से पूछताछ करके बाकी के सोने के गहने भी बरामद किए जाएंगे। 

बता दें हरविंदरजीत कौर के जोकि अपनी बेटी के साथ घर में मौजूद थी इस दौरान उनके घर में मेन गेट से 3 युवक अंदर आए और 3 फार्चूनर गाड़ी में बाहर से नजर रख रहे थे। इन तीनों ने अंदर आकर कहा कि वह एक्सीस विभाग से हैं और चैकिंग करने आए हैं, इतना कहते ही वह करीब 25 तोले सोने के गहने लेकर फरार हो गए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News