इटली में 4 पंजाबी युवकों की मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 10:11 PM (IST)

टांडा-उड़मुड़ (कुलदीश): इटली में पाविया नजदीक स्थित एक डेयरी फार्म में पंजाब के 4 युवकों की गोबर के टैंक में गिरने के कारण मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। जिनमें से एक नौजवान हरमिन्द्र सिंह (29) जिला होशियारपुर के गांव कुराला खुर्द का रहने वाला था। 

जिसकी जानकारी उसके ताया के लड़के परमजीत सिंह जोकि इटली में रहता है उसने आज कुराला खुर्द हरमिन्द्र के घर वालों को फोन करके बताया कि हरमिन्द्र सिंह वीरवार को डेयरी फार्म पर काम करते हुए गोबर फैंकने वाली होदी में अपने मालिकों और एक साथी समेत गिर गया और उसको कार्बन डाई-ऑक्साइड गैस चढ़ने के कारण उनकी मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News