बड़ी सफलताः Gangster लॉरेंस गैंग के 4 Shooter हथियारों सहित गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 03:14 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब पुलिस की ए.जी.टी.एफ. (Anti Gangster Task Force) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि पंजाब डी.जी.पी. ने खुद ट्वीट करके की है।
In a major breakthrough, AGTF arrested
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 22, 2023
04 shooters of Lawrence Bishnoi gang. 06 pistols and 26 live cartridges recovered from the accused.
The arrested accused have a criminal history with a number of criminal cases registered against them in #Punjab & #Haryana (1/2) pic.twitter.com/wL7lA7Yvcl
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा," एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 6 पिस्टल और 26 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में कई मामले दर्ज है।
FIR has been registered. The shooters were
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 22, 2023
tasked to harm their rival gang members.
More revelations are expected during the course of #Investigation.@PunjabPoliceInd is fully committed to destroy the criminals network as per directions of CM @BhagwantMann (2/2)
डी.जी.पी. ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई है और उक्त शूटरों को विरोधी गैंग के मैंबर को नुक्सान पहुंचाने का काम सौंपा गया था। जांच दौरान और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है और पंजाब सी.एम. भगवंत मान द्वारा दिए निर्देशों मुताबिक अपराधियों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।