पंजाब के 4 सुपारी किलर उत्तराखंड में गिरफ्तार, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 12:29 PM (IST)

लुधियाना(पंकज): उत्तराखंड पुलिस ने होटल में से 4 युवकों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे पंजाब से यहां एक व्यापारी की हत्या करने आए थे, जिसकी उन्होंने सुपारी ली थी।

चारों शार्पशूटर पंजाब में हत्या और हत्या के प्रयास सहित कई मामलो में नामजद हैं। पुलिस ने आरोपियों से 5 पिस्तौल और जिन्दा कारतूस भी बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्हें पंजाब से यहां कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह के.डी. ने बुलाया था और उन्हें प्रमुख व्यापारी कुलविंद्र सिंह किन्दा की हत्या की सुपारी दी थी। आरोपियों की मदद करने वाले 3 और लोगों हर्षदीप सिंह, हरचरण सिंह व जगजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए पंजाब के शॉर्पशूटरों के बारे में पुलिस ने पंजाब पुलिस को भी सूचित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News