भयानक हादसा, पिता की आंखों के सामने 4 वर्ष के बच्चे की तड़प-तड़प कर निकली जान
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 04:48 PM (IST)

रूपनगर : रूपनगर के गांव भद्दल में एक सड़क हादसे में 4 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। सदर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ओमइंदर पुत्र इतबाड़ी लाल निवासी गांव मकरंदापुरा, जिला बदाऊ (यूपी) हाल निवाली भद्दल ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। वह अपने परिवार सहित भद्दल से बबानी जा रहे थे जब वह तुंग भट्टा भद्दल के पास पहुंचे तो पीछे से एक टाटा एस. टेम्पो आया जिस पर मंजे लदे हुए थे। उसके चालक ने अपने टेम्पो को बड़ी लापरवाही और तेज रफ्तार से उसके साथ चल रहे बेटे मोहित (4 वर्ष) के ऊपर चढ़ा दिया और चालक मौके से फरार हो गया।
बच्चे को टेंपो के नीचे से निकालकर सिविल अस्पताल रूपनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सदर पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज लिया और उसकी तलाश शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here