चाव से स्कूल भेजे बेटे का घर लौटा शव, परिवार में मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 11:56 AM (IST)

गुरदासपुर : स्थानीय कस्बे के एक निजी स्कूल में पढ़ते चार वर्षीय बच्चे की अपने घर से स्कूल जाने वाले टैंपो के नीचे आकर ही मौत होने की दुखद खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्गीय रिचर्ड मसीह पुत्र राजू मसीह गांव तलवंडी का रहने वाला था। वह एल.के.जी. का विद्यार्थी था और रोजाना अपने गांव से एक निजी टैंपो के जरिए काहनूवान के स्कूल में पढ़ने आता था।
बीते दिन जब यह विद्यार्थी सुबह के समय टेंपो पर सवार होकर स्कूल के लिए चला तो घर से कुछ दूरी पर ही एक टेंपो सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिस कारण रिचर्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां जख्मों का दर्द न सहते हुए उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बारे में स्कूल और मृतक बच्चे के माता-पिता द्वारा प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी गई पर जब इसकी सूचना जिला बाल संरक्षण विभाग को मिली उन्होंने डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर द्वारा गठित एक कमेटी सहित स्कूल पहुंच कर इस घटना की गहनता से जांच की।
इस संबंध में जानकारी देते हए बाल संरक्षण अधिकारी सुनील जोशी, ट्रैफिक अधिकारी अजय कुमार व परिवहन विभाग के प्रतिनिधि लखविंदर सिंह ने बताया कि जिलाधीश ने इस घटना का गंभीरता से नोटिस लिया है। इस लिए उनके अलावा परिवहन विभाग और जिला ट्रैफिक पुलिस की ओर से नियुक्त अधिकारी ने मामले की जांच की है। उन्होंने कहा कि स्कूल ने हाईकोर्ट द्वारा जारी सुरक्षित स्कूल वाहन नीति का पालन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस मामले के तथ्य इकट्ठे किए जा रहे हैं और यह जांच तथ्य जिला प्रशासन और हाइकोर्ट को भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले किसी स्कूल प्रबंधक को बख्शा नहीं जाएगा।
इस संबंध में जब स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सेलवम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों को भेजने और वापिस ले जाने की माता-पिता की ड्यूटी है, स्कूल की कोई भी ट्रांसपोर्ट नहीं है। स्कूल के बाहर सड़क पर होने वाली घटनाओं के लिए ड्राइवर और इन वाहनों का प्रबंध करने वाले लोग जिम्मेदार हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here