अमृतसर में आज 47 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 2000 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 06:39 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): अमृतसर में कोरोना महामारी का मकड़ जाल लगातार फैलता जा रहा है। जिले में सोमवार को 47 ओर पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वही अमृतसर में लगातार जहाँ कोरोना के कारण मौतें हो रही हैं, वही रोज़मर्रा की बड़ी संख्या में कोरोना पीड़ित मरीज़ सामने आ रहे हैं। अमृतसर में पॉजिटिव मरीज़ों का आंकड़ा अब 2005 तक पहुंच गया है। इस के अलावा जिले में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 486 हो गई है जबकि 1435 मरीज कोरोना को हरा कर घरों को लौट चुके हैं। दूसरी तरफ़ जिले भर में 84 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। 

कोरोना से पीड़ित 20 से अधिक मरीज़ गंभीर हालत में ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिनको सेहत विभाग की तरफ से वेंटिलेटर पर रखा गया है। रविवार को भी अमृतसर में 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वही 4 मरीज़ों की मौत हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News