करीब एक करोड़ के अंतराष्ट्रीय मूल्य की हेरोइन व ड्रग मनी सहित 5 नशा तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 06:39 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): जिला फिरोजपुर में एस.एस.पी. दीपक हिलोरी के दिशा निर्देशों अनुसार पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए जिला फिरोजपुर में 5 कथित नशा तस्करों को 255 ग्राम हेरोइन, ड्रग मनी, मोबाइल फोन और बिना नंबरी मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए एस.पी. इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि ए.एस.आई. विनोद कुमार के नेतृत्व में जब थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए सीमावर्ती गांव हबीबके, के एरिया में पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली की निशान सिंह पुत्र काला सिंह और सूरज सिंह पुत्र वीर सिंह नशा बेचने का धंधा करते हैं जो आज भी हेरोइन बेचने के लिए फिरोजपुर शहर की ओर की ओर आ रहे हैं, तो पुलिस पार्टी द्वारा इस सूचना के आधार पर सीमावर्ती गांव अलीके में सतलुज दरिया के बांध पर नाकाबंदी करते हुए नामजद दोनों व्यक्तियों को बिना नंबर स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर आते काबू किया गया, जिनसे तलाशी लेने पर 100 ग्राम हेरोइन, 2 मोबाइल फोन, 25000 रुपए की ड्रग मनी तथा बिना नंबरी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि थाना ममदोट की पुलिस ने ए.एस.आई. बलजीत सिंह और ए.एस.आई. हरमीत चंद के नेतृत्व में गांव कड़मां और बस अड्डा जोधपुर के एरिया में 2 कथित नशा तस्करों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ए.एस.आई. हरमीत चंद को यह गुप्त सुच्चा सिंह और आकाश सिंह पुत्र जगतार सिंह हेरोइन बेचने का धंधा करती हैं जो आज भी पंजाब नंबर के डीलक्स काले रंग के मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव जोधपुर से ममदोट की ओर आ रहे हैं , तो पुलिस द्वारा नामजद व्यक्तियों को नाकाबंदी करते हुए काबू किया गया जिनसे तलाशी लेने पर 100 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ।

एस.पी. रणधीर कुमार ने बताया कि ए.एस.आई. बलजीत सिंह के नेतृत्व में जब पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए गांव कड़मां के पास पहुंची तो पुलिस पार्टी को एक संदिग्ध युवक पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर घबरा गया और पीछे की ओर भागने लगा जिसे शक के आधार पर काबू करके जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सुरजीत सिंह उर्फ सीतू पुत्र बख्शीश बताया जिससे तलाशी लेने पर 55 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए कथित नशा तस्करों के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर और थाना ममदोट में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी गई है हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ साढ़े 27 लाख रुपए के करीब बताई जाती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News