50 जवान बने ''शहीद की बेटी'' के पिता, भावुक दृश्य बना चर्चा का विषय
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 11:30 AM (IST)
पंजाब डेस्क: ग्रेटर नोएडा के डाबरा गांव में मंगलवार को एक भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला, जब शहीद सुरेश सिंह भाटी की बेटी मुस्कान की शादी में सेना के 50 जवान विशेष रूप से शामिल होने पहुंचे। जवानों ने न केवल समारोह में भाग लिया, बल्कि पिता की जगह खड़े होकर कन्यादान सहित सभी महत्वपूर्ण रस्में निभाईं। इस नज़ारे ने शादी में मौजूद लोगों की आंखें नम कर दीं।
कैसे हुआ पूरा आयोजन?
मुस्कान की शादी कासना गांव के पवन चपराना से संपन्न हुई। परिवार की ओर से सेना को विशेष निमंत्रण भेजा गया था। देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर चुके शहीद सुरेश भाटी के प्रति सम्मान जताते हुए कई जवान दूर-दराज़ इलाकों से पहुंचकर परिवार के साथ खड़े हुए।
जवानों ने न केवल रस्में निभाईं, बल्कि समारोह के दौरान शहीद सुरेश भाटी की वीरता की कहानियाँ भी साझा कीं। उन्होंने मुस्कान के भाई हर्ष भाटी को भी अपने पिता की बहादुरी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
गांव में चर्चा का विषय बनी शादी
यह शादी ग्रामीणों के बीच सम्मान और देशभक्ति का प्रतीक बन गई है। शहीद के भाई पवन भाटी ने बताया कि सुरेश सिंह भाटी 2006 में कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले के दौरान वीर गति को प्राप्त हुए थे। परिवार के लिए गर्व की बात यह भी है कि उनका बेटा हर्ष भाटी वर्तमान में सेना में ही तैनात है और संयोग से उसी बारामूला क्षेत्र में सेवा दे रहा है, जहाँ उसके पिता ने देश की रक्षा करते हुए बलिदान दिया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

