500 Rupee Notes: सबसे पहले ATM से होगा बंद? यहां जानें पूरी सच्चाई
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 01:16 PM (IST)

पंजाब डेस्कः सोशल मीडिया पर तेजी से 500 रुपए नोट के बंद होने का मैसेज लगातार लोगों के पास पहुंच रहा है, जिससे लोग बड़ी चिंता में है। कहा जा रहा है कि मार्च 2026 तक ए.टी.एम. से 500 रुपए के नोट निकलने पूरी तरह बंद हो जाएंगे।
वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है, 'रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से कहा है कि वे 30 सितंबर 2025 तक ATM से 500 के नोट देना बंद कर दें। लक्ष्य है कि 75% बैंकों के ATM और फिर 31 मार्च 2026 तक 90% ATM से 500 के नोट बंद हो जाएं। आगे ATM से केवल 200 और 100 के नोट ही निकलेंगे, इसलिए अपने पास रखे 500 के नोटों को अभी से खर्च करना शुरू कर दें।'
वहीं इस पर PIB Fact Check द्वारा मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताते हुए लिखा, " रिजर्व बैंक ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है और 500 रुपए के नोट अभी भी लीगल टेंडर हैं। इसका मतलब है कि 500 रुपए के नोट अभी भी कानूनी रूप से मान्य हैं और उनका इस्तेमाल किया जा सकता है।