51 किलो चूरा-पोस्त, 50 हजार ड्रग मनी बरामद व हेरोइन सहित 1 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 05:49 PM (IST)

माहिलपुर (जसवीर) : माहिलपुर थाने की पुलिस को 51 किलो चूरा-पोस्त व 90 ग्राम हैरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। माहिलपुर थानाध्यक्ष बलजिंद्र सिंह मलही ने बताया कि थानेदार गुरनेक सिंह व उनके साथी कर्मचारियों को पैट्रोलिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार सनमदीप सिंह उर्फ सनम पुत्र परमजीत सिंह निवासी ग्राम मुग्गोवाल थाना माहिलपुर से 90 ग्राम हैरोइन बरामद की और उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. के तहत माहिलपुर थाने में केस दर्ज की गई।
इसी तरह थानेदार राम लाल थाना माहिलपुर सहित पुलिस पार्टी मुख्यालय मौजूद रहे। इसी बीच मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी को सत्य व विश्वसनीय पाते हुए थानेदार राम लाल माहिलपुर ने अपने साथियों की सहायता से बलवीर सिंह उर्फ बीरा पुत्र ओमराव सिंह निवासी गांव तूतोमजारा थाना माहिलपुर के घर पर छापेमारी की तो 51 किलो चूरा-पोस्त,साधारण कांटा और 200 ग्राम व 250 ग्राम का बट्टा और 50 हजार ड्रग मनी बरामद किया गया। मौके से आरोपी फरार हो गया।
पुलिस पार्टी के पहुंचने से पहले ही बलवीर सिंह उर्फ बीरा अपने घर का पिछला दरवाजा खोलकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। उसके विरुद्ध कांड संख्या 74 दिनांक 21-04-2023 दिनांक 15-61-85 एन.डी.पी.एस. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में थाना माहिलपुर में 15-61-85 एनडीपीएस दर्ज किया गया था. अधिनियम के तहत 6 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा उसके खिलाफ चब्बेवाल थाने और पायल थाने में भी नशे के मामले दर्ज हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here