जालंधर में फिर ''कोरोना'' का धमाका, 6 नए Positive केस आए सामने

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 01:03 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जालंधर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जालंधर में 6 नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद अब जिले में पॉजीटिव मामलों की संख्या बढ़कर 228 तक पहुंच गई है। 

बताया जा रहा है कि आज पॉजीटिव पाए गए मामलों में से 5 केस पिछले दिनों जालंधर में मिले कोरोना के मरीज़ वरुण निवासी दादा कालोनी के संपर्क वाले हैं जबकि एक मरीज़ गुरु अमरदास नगर में से सामने आया है, जिसे सांस संबंधित समस्या होने के कारण अस्पताल में दाख़िल करवाया गया था। उसके कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजीटिव पाई गई है। बता दें कि जालंधर में अब कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या 228 तक पहुंच गई है, जिनमें से 7 मरीज़ कोरोना ख़िलाफ़ जंग लड़ते हुए मौत के मुंह में जा चुके हैं और 190 से अधिक लोग ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News