छुट्टियां समाप्त होते ही शुरू होंगे छठी से 10वीं कक्षा के Exam, डेटशीट जारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 08:57 AM (IST)

लुधियाना(विक्की) : शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा विद्यार्थियों को छुट्टियों के दौरान पढ़ाई के प्रति संजीदा रखने के लिए छठी से 10वीं कक्षा की जुलाई परीक्षा की एडवांस डेटशीट जारी कर दी गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं जिसके अनुसार छठी से 10वीं कक्षा की परीक्षा का सिलेबस बाईमंथली डिस्ट्रीब्यूशन के अनुसार अप्रैल-मई 2021 का होगा। छठी से 10वीं कक्षा का पेपर ऑनलाइन होगा। इन प्रश्न पत्रों के कुल अंक वार्षिक पेपर के कुल अंकों का 50% होंगे। पेपर वाले दिन असाइनमैंट नहीं भेजी जाएगी, ताकि विद्यार्थी पेपर की तैयारी कर सकें। कोई भी बाईमंथली एग्जाम अलग से नहीं लिया जाएगा। इस परीक्षा के आधार पर ही सी.सी.ई./आई.एन.ए. के लिए रिकॉर्ड किया जाएगा। फिजिकल एजुकेशन एंड ड्राइंग का प्रश्न पत्र स्कूल प्रमुख द्वारा तैयार करवाया जाएगा। बता दें कि फिलहाल तो सरकारी स्कूलों में जून के तीसरे हफ्ते तक छुट्टियां चल रही हैं। इसके बाद स्कूल खुलने के कुछ दिन बाद ही बच्चों के एग्जाम शुरू होंगे। 

डेट शीट
5 जुलाई को कक्षा छठी अंग्रेजी, 7वीं पंजाबी, 8वीं गणित, 9वी हिंदी, 10वीं साइंस, 6 को कक्षा छठी गणित, 7वीं कम्प्यूटर साइंस, 8वीं हिंदी, 9वी पंजाबी-ए, 10वीं अंग्रेजी, 7 को कक्षा छठी सामाजिक शिक्षा, 7वीं कम्प्यूटर साइंस, 8वीं पंजाबी, 9वी गणित, 10वीं हिंदी, 8 को कक्षा छठी पंजाबी, 7वीं अंग्रेजी, 8वीं स्वागत जिंदगी, 9वीं कम्प्यूटर साइंस, 10वीं स्वागत जिंदगी, 9 को कक्षा छठी कक्षा सामाजिक शिक्षा, 7वीं ड्राइंग, 8वीं सामाजिक शिक्षा, 9वीं शारीरिक शिक्षा /ड्राइंग /एन.एस.क्यू.एफ., 10वीं पंजाबी, 12 को छठी कक्षा साइंस,7वीं हिंदी, 8वीं शारीरिक शिक्षा, 9वी सामाजिक शिक्षा, 10वीं गणित, 13 को कक्षा छठी हिंदी, 7वीं सामाजिक शिक्षा, 8वीं अंग्रेजी, 9वी साइंस, 10वीं पंजाबी बी, 14 जुलाई कक्षा छठी कम्प्यूटर साइंस, 7वीं गणित, 8वीं कम्प्यूटर साइंस, 9वी अंग्रेजी, 10वीं शारीरिक शिक्षा/ड्राइंग / एन.एस.क्यू.एफ. ,15 जुलाई कक्षा छठी स्वागत जिंदगी, 7वीं शारीरक शिक्षा, 8वीं साइंस, 9वीं पंजाबी बी, 10वीं सामाजिक शिक्षा, 16 जुलाई को कक्षा छठी ड्राइंग, 7वीं स्वागत जिंदगी, 8वीं ड्राइंग, 9वीं स्वागत जिंदगी, 10वीं कम्प्यूटर साइंस।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News