यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: जनवरी के पहले सप्ताह से चलेंगी 9 और एक्सप्रैस गाड़ियां

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 09:24 AM (IST)

फिरोजपुर/जैतो(मल्होत्रा, परमजीत, पराशर): कोरोना एमरजैंसी एवं किसान आंदोलन के कारण पिछले 9 माह से आम यात्रियों के लिए ठप्प हुआ रेल मंडल फिरोजपुर का यातायात जल्द ही पटड़ी पर आने की संभावना है। जनवरी के पहले सप्ताह से 9 मेल-एक्सप्रैस रेलगाड़ियों के चलने की पूरी उम्मीद है। 

मंडल के सहायक डिवीजनल मैनेजर ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण रेल विभाग द्वारा फिरोजपुर मंडल के लिए आरंभ की गईं 5 मेल-एक्सप्रैस गाड़ियां रद्द चल रही हैं लेकिन निकट भविष्य में किसान आंदोलन का हल निकलने के बाद रेल विभाग ने मंडल में 9 मेल-एक्सप्रैस गाड़ियां चलाने का ऐलान किया है। इन रेलगाड़ियों के जनवरी के पहले सप्ताह तक चलने की उम्मीद है। ए.डी.आर.एम. के अनुसार विभाग द्वारा अमृतसर से जयनगर और बांद्रा टर्मीनल्ज के लिए, श्री वैष्णो देवी कटड़ा से ऋषिकेश, बांद्रा टर्मीनल्ज, गांधीधाम, हापुर और जामनगर के लिए, जम्मूतवी से कोटा और नई दिल्ली के लिए गाड़ियां चलाई जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News