शहर की पॉश कॉलोनी में दर्दनाक हादसा, 14 साल के छात्र को लगी गोली

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 05:48 PM (IST)

फिरोजपुर (सन्नी चोपड़ा) : फिरोजपुर की पॉश कॉलोनी रोज एवेन्यू में एक 14 साल के छात्र ने अपने घर में पड़ी पिस्तौल से खेलते हुए खुद को गोली मार ली। जानकारी के अनुसार, 14 साल का करीवम मल्होत्रा स्कूल से पढ़कर घर वापस आया था तो कपड़े बदलने के लिए जब वह अलमारी से कपड़े निकालने गया, तो अलमारी में एक पिस्तौल पड़ी हुई थी। जब उसने खेलने के लिए उसे उठाया, तो पिस्तौल से गोली चल गई और सीधे उसके दिमाग में लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया। परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद उसे डी.एम.सी. लुधियाना रेफर कर दिया गया है।

tragic incident

पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है और परिवार के बयानों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की हालत बेहद नाजुक है और सिर में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर हो गई है।

fired

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News