महानगर में देर रात कपड़ा व्यापारी से लूट, उड़ाया पैसों से भरा बैग
punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 10:48 PM (IST)

जालंधर (वरुण) : देर रात एक कपड़ा व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार लुटेरे डी.ए.वी. फ्लाईओवर के ऊपर कार की स्टपनी बदल रहे एक कपड़ा व्यापारी की गाड़ी से पैसों से भरा बैग उड़ा ले गए हैं।
जानकारी देते हुए रमन नामक व्यक्ति ने बताया कि वह जालंधर से अमृतसर की तरफ अपने बेटे सलील के साथ जा रहा था। अचानक डी.ए.वी. फ्लाईओवर के ऊपर उनके पिछले टायर में पंचर हो गया। जब वह दोनों पंचर टायर बदलने के लिए स्टेपनी चेंज कर रहे थे, तो उसी दौरान राहगीरों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि उनकी गाड़ी से कोई सामान निकाल रहा है। जब तक उन्हें पता चला तब तक लुटेरे गाड़ी से सामान लेकर फरार हो चुके थे। मौके पर डिवीजन नंबर-1 की पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here