विदेश गए व्यक्ति के साथ हुआ बड़ा हादसा,परिवार को मिलना भी नहीं हुआ नसीब
punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 01:50 PM (IST)

समराला: विदेश में सालों काम करने के बाद घर लौटने की तैयारी कर रहे एक व्यक्ति की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार गांव शमशपुर के सतपाल सिंह बाठ जो सालों पहले रोजी रोटी की तलाश में सऊदी अरब गया था। तथा अब हमेशा के लिए वापस अपने देश आने की तैयारी कर रहा था । अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण उसकी मौत हो गई।
सतपाल के लौटने का इंतजार कर रहे उसके परिवार तथा गांववालों के लिए माहौल उस वक्त गमगीन हो गया जब उसकी लाश गांव पहुंची। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था।
मृतक के रिश्तेदारों बलवंत सिंह बाठ, सुखविन्दर सिंह छिन्दा और हरभजन सिंह खालसा ने बताया कि सतपाल सऊदी में बतौर ड्राईवर काम करता था। कुछ दिनों पहले ही उसने अपनी कंपनी से सारा हिसाब किया था तथा वापस भारत आने की तैयारी कर रहा था। इससे पहले की वह वापस भारत अपने परिवार के पास आता ,सऊदी में अपने घर में ही दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी,एक बेटी व एक बेटा छोड़ गया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here