ससुराल घर जा रहे इस शख्स के साथ हुआ बड़ा हादसा, चीख-पुकार के बाद भी कुछ नहीं आया हाथ..
punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 04:06 PM (IST)

डेहलोंः थाना डेहलों के गांव बूल में कार के नहर में गिर जाने से कार सवार युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बलविंद्र सिंह (35) गांव रोड़े जिला पटियाला जोकि गत 10 वर्ष से अपने ससुराल में गांव बूल में रहता था। जब कार से गांव बूल की तरफ आ रहा था तो रास्ते में कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई।
लोगों के अनुसार उसने शीशे खोल कर कार से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।