Canada में ट्रक ड्राइवरों को बड़ा झटका, हो गया सख्त Action

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 11:02 AM (IST)

पंजाब डेस्क: कनाडा और अमेरिका में ट्रांसपोर्ट विभाग ने हाल ही में ट्रक ड्राइवरों, खासकर प्रवासी चालकों पर सख्ती बढ़ा दी है। यह कदम हाल में हुए कई बड़े ट्रक हादसों के बाद उठाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, कनाडा के ट्रांसपोर्ट विभाग ने कार्रवाई करते हुए ढिलाई बरतने वाले निरीक्षकों की सेवाएं समाप्त, 5 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर्स की मान्यता रद्द, और सैकड़ों लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। अल्बर्टा प्रांत में 9 निरीक्षकों को बर्खास्त किया गया है, जबकि जिन ड्राइवरों के लाइसेंस रद्द हुए हैं, उन्हें दोबारा टेस्ट देकर लाइसेंस नवीनीकरण का निर्देश दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, ओंटारियो प्रांत ने भी इसी तरह की सख्ती की तैयारी शुरू कर दी है। अन्य राज्यों में भी ट्रैफिक नियमों को कड़ा करने और पुलिस को विशेष अधिकार देने की प्रक्रिया जारी है। विशेषज्ञों का कैहना है कि यह कदम सड़क हादसों में कमी और ड्राइविंग सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News