Good News : पंजाब में आ रहा बड़ा प्रोजेक्ट! जमीन वालों को होगा बड़ा फायदा
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 11:46 AM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जम्मू तक नई रेल लाइन बिछाने की तैयारी की जा रही है। यह रेलवे लाइन पंजाब से होकर गुजरेगी, जिससे यात्रियों को तो फायदा होगा वहीं यातायात का बोझ कम होगा ही, जिनकी जमीन इस ओर हैं उनकी कीमतें भी दोगुनी हो जाएंगी। उन्हें अधिक फायदा होगा। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से जम्मू तक मौजूदा रेलवे लाइनों पर यातायात का भार कम करने और ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए दिल्ली से जम्मू तक नई रेलवे लाइन बिछाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से अंबाला तक 2 रेलवे लाइन और अंबाला से जम्मू तक 1 रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।
नई दिल्ली से जम्मू तक बिछाई जाने वाली प्रस्तावित रेलवे लाइन के सर्वेक्षण की निगरानी की जिम्मेदारी तीन रेलवे डिवीजनों को सौंपी गई है। यह सर्वेक्षण एक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। दिल्ली डिवीजन को अंबाला तक 200 किलोमीटर रेल सेक्शन की जिम्मेदारी दी गई है। अंबाला डिवीजन को अंबाला छावनी से जालंधर तक 200 किलोमीटर रेल सेक्शन की जिम्मेदारी दी गई है और फिरोजपुर डिवीजन को जालंधर से जम्मू सेक्शन की जिम्मेदारी दी गई है।
वर्तमान में इस रेल मार्ग पर केवल 2 ट्रैक होने के कारण कई समस्याएं हैं। एक ट्रेन को गुजरने देने के लिए दूसरी को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। इससे समय बर्बाद होता है और यात्रियों को यात्रा करने में अधिक समय लगता है। इस रेल लाइन की सर्वे रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। रेलवे बोर्ड की एक समिति इस परियोजना पर निर्णय लेगी। अब यह निर्धारित करने के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है कि यह लाइन कहां स्थित होगी। जहां पुलों का निर्माण करना पड़ सकता है तथा जहां भूमि अधिग्रहण करना पड़ सकता है। फिलहाल रेलवे की ओर से इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here