Jalandhar...Ludhiana व Amritsar के लिए पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 06:48 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के लोगों के लिए खास खबर सामने आई है। पंजाब वासियों के पंजाब सरकार एक खास प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। पंजाब वासियों को अब जर्मनी, फ्रांम और ऑस्ट्रेलिया  जैसा नजारा पंजाब में ही देखने को मिलेगा। इस संबंधी जानकारी वित्त मंत्री हरपाल चीमा सांझी की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क हादसे बहुत हो रहें हैं, इनको कम करने और ट्रैफिर समस्या को कम करने के लिए ये प्रोजेक्ट लाया जा रहा है। पंजाब के जिला अमृतसर, जालंधर व लुधियाना को उक्त कंट्रियों की तर्ज पर सड़क ढांसा विकसित किया जाएगा। इन शहरों की सड़कों को नया देते हुए किनारे पर बैठने के लिए बेंच, सट्रीट लाइट, बस स्टॉप, सेंटर, चार्जिंग सिस्टम सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

वहीं हर तरह के वाहनों व पैदल चलने वालों के लिए अलग-अलग लेन तय की जाएगी। गलियों में साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके अलावा पूरे ढांचे को Google Map से भी अपडेट किया जाएगा। हरपाल चीमा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को सड़क ढांचे से जुड़ी बड़ी कंपनियों को सौंपा जाएगा और लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य पंजाब सरकार ने 8 महीने रखा है। 

अमृतसर (अपग्रेडेशन- 17.5 किमी)

मजीठा रोड, कोर्ट रोड, शुभम रोड, अमृतसर कैंट रोड, रेस कोर्स रोड, गोलबाग रोड, जीटी रोड शामिल हैं।

लुधियाना (अपग्रेडेशन- 12.4 किमी)

ओल्ड जीटी रोड, चौड़ा बाजार, घुमार मंडी रोड शामिल हैं।

जालंधर (अपग्रेडेशन-12.3 किमी)

एचएमवी रोड, आदर्श नगर रोड व टांडा रोड, पठानकोट रोड, मॉडल टाउन मेन रोड, नकोदर-जालंधर रोड शामिल हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News