Punjab के पुलिस थाने के अंदर मिली संदिग्ध वस्तु, इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 03:31 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में आए दिन थानों के अंदर या नजदीक बम धमाकों की खबर सामने आ रही हैं। इस बार ऐसा ही एक मामला नवांशहर से सामने आया है, जहां थाने में बमनुमा वस्तु मिली है। जानकारी के अनुसार नवांशहर के थाना काठगढ़ के अंतर्गत पुलिस थाना आंसरों में संदिग्ध वस्तु मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
बमनुमा वस्तु मिलने की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी सुबह से ही पुलिस थाना आंसरों पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान एससएपी नवांशहर डा. मेहताब सिंह, एसपी(डी) नवांशहर, डॉ. मुकेश कुमार, डीएसपी बलाचौर शाम सुंदर शर्मा, एसएचओ काठगढ़ रणजीत सिंह तथा बम विरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची। उच्च अधिकारियों का कहना है कि वह सुबह से पुलिस थाने में पहुंचे हुए और गहराई से जांच कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि, थाने के अंदर बमनुमा वस्तु मिली है। वहीं पुलिस अधिकारी इस पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here