पंजाब के इस राज्य में मिला जला हुआ श'व, फैली सनसनी

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 06:30 PM (IST)

बठिंडा: बठिंडा से दिल दहला देने वाली एक खबर सामने आई है। बठिंडा-नथाना रोड पर गांव सेमा के पास रजवाहे से एक शव बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार सेमा के पास रजवाहे में एक शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम विक्की कुमार और नथाना पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि रजवाहे में एक जला हुआ शव पड़ा हुआ है। सहायता टीम ने जले हुए शव को बाहर निकाला जिससे दुर्गंध आ रही थी।

बता दें कि संस्थान कर्मियों ने बताया कि शव एक माह से अधिक पुराना लग रहा है और शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं है। सहारा अध्यक्ष गौतम गोयल ने बताया कि शव की पहचान के लिए कोई कागज नहीं मिला और पुलिस कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया गया है और पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News