नशे में धुत्त ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को कुचला, एक की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 05:47 PM (IST)

लुधियाना (राज): हंबड़ा रोड़ पर बीती देर रात को नशे में धुत्त ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को कुचल डाला। हादसे में टक्कर के बाद ट्रक दीवार तोड़कर एक प्लाट में घुस गया। हादसे के बाद लोगों ने ड्राइवर को काबू कर लिया। सूचना के बाद मौके पर थाना पीएयू की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने देखा की फुटपाथ पर सोए एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरा गंभीर अवस्था में है। जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक मुकेश है, जबकि घायल युवक मनोज कुमार है, जोकि एम.पी. के रहने वाले है। थाना पीएयू की पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक हादसा देर रात करीब साढ़े 12 बजे के करीब का है। कबाड़ से भरा हुआ ट्रक जालंधर बाईपास की तरफ जा रहा था। ड्राइवर नशे में धुत्त था। जब वह हंबड़ा रोड़ पहुंचा तो उसका ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा, जिस कारण ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया और दो लोगों को कुचलते हुए दीवार तोड़ प्लाट में घुस गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News