गाने चलाने से रोकाना एक परिवार को पड़ा भारी, जानलेवा हमला

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 03:47 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर): सुल्तानपुर लोधी में बीती रात गांव कोठे चेता सिंह वाला में मामूली बात को लेकर 2 पक्षों में टकराव होने का समाचार मिला है। इसमें एक महिला सरपंच समेत 5 व्यक्ति घायल हो गए हैं। घायलों को सुल्तानपुर लोधी के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती सरपंच मनजीत कौर पत्नी हरभजन सिंह ने बताया कि गत रात्रि साढ़े 9 बजे के करीब गांव के ही कुछ नौजवान ट्रैक्टर पर ऊंची आवाज में गीत लगाकर इधर-उधर घूम रहे थे, जिस कारण सभी गांव निवासी परेशान हो रहे थे। मनजीत कौर ने बताया कि उसके पति ने बाहर आकर नौजवानों को कहा कि वह ट्रैक्टर पर लगाऐ हुए गीतों को बंद कर दें। इस बात को लेकर ट्रैक्टर पर सवार नौजवान उनके पति हरभजन सिंह के साथ गाली गलौच करने लगे परन्तु बिना कुछ कहे हरभजन सिंह घर के अंदर चला गया। 

सरपंच मनजीत कौर ने बताया कि बाद में उन नौजवान ने 40 के करीब व्यक्तियों को साथ लेकर हमारे घर में दाखिल होकर उन पर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया। सरपंच मनजीत कौर ने बताया कि उनके ऊपर नौजवानों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिस कारण उनकी टांग टूट गई है। जब सरपंच मनजीत कौर व उसके पति के बचाव के लिए परिवार वाले आए तो उक्त नौजवानों ने उन पर हमला कर दिया। इस करनैन सिंह पुत्र अजीत सिंह, दलबीर सिंह पुत्र अजीत सिंह, करनदीप सिंह पुत्र दलबीर सिंह, जगदीश सिंह पुत्र हरभजन सिंह पर भी तेजधार हथियारों के साथ हमला किया गया। सभी परिवार के सदस्य गंभीर रूप के साथ घायल हो गए, जिनको गांव निवासियों ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। सरपंच मनजीत कौर ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि वह आरोपी नौजवानों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करे क्योंकि उन्होंने गांव में कानून की धज्जियां उड़ाई गई हैं। वहीं मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामलो की जांच शुरू कर दी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News