गांव भादन खरासा व सांगर के जंगल में लगी आग

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2017 - 01:24 PM (IST)

जुगियाल(शर्मा): जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, उसी प्रकार आग लगने की घटनाएं भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही हैं। कंडी क्षेत्र के गांव भादन खरासा, सांगर व अन्य स्थानों पर आगजनी होकर जंगलों को ही हानि पहुंच रही है परंतु अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।  गांव खरासा के सरपंच सुभाष चंद्र, पूर्ण सिंह, लीला धारी सोनी, रघुवीर सिंह व अन्य लोगों ने बताया कि यह आग बीते दिन भी इसी जंगल में लगी थी जिस पर गांवों के लोगों ने एकजुट होकर आग पर काबू पा लिया था परंतु रात्रि को फिर आग इसी जंगल से शुरू हो गई।

आग ने इस समय तक लगभग 30 एकड़ जंगल को अपनी चपेट में ले लिया है। इन लोगों ने बताया कि आग लगने से जहां उनके खेतों में पेड़ों को आग लग रही है, वहीं जंगली जीव भी इस आग की चपेट में आकर झुलस रहे हैं। लोगों ने वन विभाग के रेंज अधिकारी जंग बहादुर सिंह को भी आग लगने की सूचना दी तथा वन विभाग के कुछेक कर्मचारी आग लगे जंगल में पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं परंतु आग व गर्मी अधिक होने से उस पर काबू नहीं पाया जा रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News