राधा स्वामी कॉलोनी से लेकर इन Areas में लगेगा लंबा Powercut, जानें कब...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 11:13 AM (IST)

पंजाब डेस्क: फाजिल्का वासियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, गुरुवार को यहां कुछ इलाकों में लंबा पॉवरकट लगने जा रहा है। यहां 11 KV अबोहर फीडर और 11 kV बस्ती हजूर सिंह फीडर की जरूरी  Maintenance के लिए 13 फरवरी यानि कल सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कार्यकारी इंजीनियर शहरी उप-मंडल फाजिल्का ने बताया कि इस दौरान मलोट चौक से लेकर मलोट रोड मछली अड्डा एरिया, थाना सदर, डेड रोड आरा वाला क्षेत्र, अबोहर रोड, दाना मंडी, राधा स्वामी कॉलोनी में लंबा बिजली कट रहेगा।

इसके अलावा, धानका मोहल्ला, खुड्डियां का पिछला पासा, बत्तियां वाला चौक, कैंट रोड, टी.वी. टावर एरिया, बी. एस.एन. एल कॉलोनी, बालाजी कॉलोनी, आर्मी कैंट एरिया, डैड रोड, मलोट चौक अमर कॉलोनी, नेहरू नगर, कैलाश नगर, बस्ती हजूर सिंह, डी. सी ऑफिस, आर्य नगर, फिरोजपुर रोड, बैंक कॉलोनी, कामरा कॉलोनी, वृद्ध आश्रम रोड, बाधा रोड, सिविल लाइन, ढींगरा कॉलोनी, नई आबादी, टीचर कॉलोनी आदि में बिजली बंद रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News