Bathinda : तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला, दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 08:22 PM (IST)
बठिंडा (विजय वर्मा) : बठिंडा में दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बठिंडा में पड़ते इलाका बल्ला राम नगर बत्तियां वाले चौंक के पास घटे दर्दनाक हादसे में एक स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार बरनाला-बाईपास रोड पर बल्ला राम नगर चौंक पर ई-स्कूटी चालक युवती की पहले कार से टक्कर हो गई जिसके बाद युवती के ट्रक के नीचे कुचले जाने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर मौके पर पहुंचे तथा पुलिस की कार्रवाई के बाद शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक युवती की पहचान रजनी (24 वर्ष) पुत्री रमेश कुमार निवासी खेता सिंह बस्ती के तौर पर हुई। वहीं मृतक युवती के परिजनों ने बल्ला राम नगर चौंक पर रोष स्वरूप धरना लगा दिया गया।