बिना बुलाए शादी में घुस शराब पीकर करने लगा Dance, रोका तो कर दिया वह जो सोचा न था

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 12:20 PM (IST)

जालंधर : बुलंदपुर रोड पर स्थित परशुराम नगर में रविवार देर रात शादी समारोह में एक व्यक्ति की गाड़ी चढ़ा कर हत्या कर दी गई जिस व्यक्ति की हत्या की गई उसका कसूर मात्र यह था कि उसने शादी समारोह में बिन बुलाए मेहमान को शराब के नशे में डांस करने से रोका था। हत्या के बाद आरोपी अपने साथियों समेत फरार हो गया। फोकल प्वाइंट चौकी की पुलिस ने करीब आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा तहत केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार परशुराम नगर के रहने वाले 43 वर्षीय अमर के रिश्तेदारी में ही इलाके में शादी समारोह चल रहा था। डीजे पर सभी रिश्तेदार डांस कर रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे के पड़ोस में ही रहने वाला मोहन शराब पीकर डांस करने आ पहुंचा। उसने डांस करते-करते हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया जिसके चलते अमर ने उसका विरोध किया और शादी के पंडाल से बाहर जाने को कहा।

इस बात से गुस्से में आए मोहन ने उसे देख लेने की धमकी दी और चला गया। कुछ समय बाद वह दोबारा शादी के पंडाल में अपने साथियों के साथ आ पहुंचा जिन्होंने मोहन समेत अन्य रिश्तेदारों से मारपीट करनी शुरू कर दी। शादी में शामिल हुए रिश्तेदार जब विरोध करने लगे तो मोहन, राजवीर दोनों निवासी परशुराम नगर, गगन गग्गी और कुछ अज्ञात युवक अपनी स्विफ्ट गाड़ी में बैठे और फिर गाड़ी को तेजी से भीड़ में घुसा दिया।

इस दौरान जानबूझ कर आरोपियों ने अमर पर गाड़ी चढ़ा दी और उसे रौंद कर फरार हो गए। मौके पर ही अमर ने दम तोड़ दिया था। आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद चौकी फोकल प्वाइंट की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। चौकी फोकल प्वाइंट के इंचार्ज रजिंदर सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। पुलिस ने मोहन, गगन उर्फ गग्गी, राजवीर सिंह समेत आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मृतक के रिश्तेदारों और समर्थकों ने की आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नारेबाजी

अमर की हत्या के मामले में नामजद हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के रिश्तेदार और समर्थक इक्ट्ठा हो गए। उन्होंने सड़क पर बैठ कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। मृतक अमर की पत्नी उमा ने बताया कि आरोपी लड़कियों से छेड़खानी भी कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर उसके पति की हत्या कर दी गई। उसने कहा कि अमर ही इकलौता घर में कमाने वाले था, जिसके 4 बच्चे भी हैं। उधर थाना आठ के प्रभारी गुरमुख सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रेड कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News