पंजाब में पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरने पर बैठी मां, 13 वर्षीय बेटी के लिए लगा रही गुहार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 02:01 PM (IST)
लुधियाना (खुराना): लुधियाना में 13 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी का शर्मनाक मामला सामने आया, जिसके बाद बच्ची ने मृत बच्ची को जन्म दिया। इस मामले में पीड़िता की मां ने न्याय के लिए पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरना दिया है। पीड़िता की मां ने कहा कि उनकी बेटी के साथ हैवानियत करने वाले लोग खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक, ग्यासपुरा इलाके में पीड़िता के मकान मालिक ने बताया कि 4 लोगों ने लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके चलते 13 साल की मासूम लड़की गर्भवती हो गई और पीड़ित लड़की ने साढ़े 6 महीने की मृत बच्ची को भी जन्म दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की सुनवाई नहीं किये जाने पर पीड़ित परिवार ने माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here