पंजाब में बड़ी वारदात, घर के बाहर व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ वार

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 01:04 PM (IST)

बलाचौर : जिले में बड़ी वारदात सामने आई है, जहां एक व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ वार कर दिए । यहां के गांव लोहगढ़ में पुरानी रंजिश के तहत हरजिंदर सिंह पुत्र स्व. करनैल सिंह के पड़ोस में रहने वाले नीरज कुमार पुत्र गुरमीत सिंह ने हरजिंदर पर जानलेवा हमला करके उसकी दोनों टांगें और हाथ तोड़ दिए। पुलिस ने सदर थाने में हरजिंदर सिंह के बयानों के आधार पर नीरज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर कथित आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हरजिंदर सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि 22 सितंबर को वह अपनी बेटी और पत्नी के साथ एक धार्मिक स्थान पर माथा टेकने के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर घर से निकल रहे थे।

जब हरजिंदर ने अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट की तो पड़ोस में रहने वाला नीरज उसे घूरकर देखने लगा और बोला कि तुमने झगड़े में मुझसे माफी मंगवाई और मेरा अपमान किया, जिसका बदला तुमसे लेना है। इसके बाद हरजिंदर सिंह ने उससे कहा कि जब राजनीमा हो गया, अब मुझसे क्यों लड़ रहे हो? इसी बीच उसकी चाची जसवीर कौर पत्नी जीत राम भी आ गई। उन्होंने ने भी नीरज से कहा कि राजनीमा हो गया है तो अब झगड़ा क्यों कर रहे हो। इसके बाद हरजिंदर अपनी चाची के साथ बातचीत करने लगा तो नीरज तुरंत अपने घर से कृपाण लेकर आया और देखते ही देखते उसने सीधे मेरे सिर पर दे मारी, जिसके बाद हरजिंदर जमीन पर गिर गया। यही नहीं इसके बाद नीरज ने कृपाण से हाथों-पैरों पर वार कर दिया।

 शोर सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए। भाई चरणजीत तुरन्त इलाज के लिए लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह मेमोरियल सरकारी अस्पताल, बलाचौर ले आया, जहां हरजिंदर की गंभीर हालत को देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल सेक्टर 32, चंडीगढ़ भेज दिया। घर से दूर इलाज कराना बहुत मुश्किल था। अनुरोध के बाद वहां की मेडिकल टीम ने अपने स्तर पर हरजिंदर का इलाज करने के अनुरोध को मंजूरी दे दी, अब इलाज एक गैर सरकारी अस्पताल में चल रहा है। इस विवाद को लेकर दर्ज मामले के बारे में बात करने पर मैडम अमरजीत कौर ने बताया कि इस मामले में वांछित कथित आरोपी नीरज कुमार हत्या के बाद से फरार है, जिसकी तलाश जगह-जगह की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News