Accident : तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 04:41 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ धारा 304ए, 279, 427 के तहत मामला दर्ज किया है। इस संबंध में बाऊपुर जट्टा निवासी शिंगारा सिंह की पत्नी कुलदीप कौर ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा चेतनवीर सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर अपने गांव जा रहा था और वह अपने देवर संपूर्ण सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर उसके पीछे-पीछे जा रहे थे। जब उसका बेटा गाहलड़ी से सुल्तानी रोड पर पहुंचा तो एक ट्रैक्टर, जिसे आरोपी गुरमेज सिंह पुत्र बावा सिंह वासी गंजी चला रहा था, ने उसके बेटे की मोटरसाइकिल को बहुत तेजी और लापरवाही से टक्कर मार दी। जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सवारी का प्रबंध करके उसे सिविल अस्पताल गुरदासपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेतनवीर सिंह की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंधी केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News