दो कारों के बीच हुई भीषण टक्कर, एक गंभीर रूप से जख्मी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 05:22 PM (IST)
जालंधर- अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जहां रोज सड़क दुर्घनाएं होती रहती हैं। ऐसी ही एक खबर अभी-अभी पंजाब के जालंधर से सामने आई है। थाना लंबी के अंतर्गत गांव बादशाहपुर के पास दो कारों की आपसी टक्कर से सड़क हादसा हो गया।
बता दें कि इस हादसे में एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की पहचान शुभम के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।