धार्मिक स्थल से लौट रही मां-बेटी के साथ घटा दर्दनाक हादसा, एक ही पल में खींच ले गई मौ/त
punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 12:38 PM (IST)

मुलांपुर दाखा (कालिया) : जीटी रोड जगराओं के गांव पंडोरी के पास एक प्राइवेट बस ने एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे मां की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब 5.40 बजे मां-बेटी रकबा गांव स्थित धार्मिक स्थल पर माथा टेककर अपनी एक्टिवा से घर लौट रही थीं, जब वह मंडियाणी से यू टर्न ले रही थी तो पीछे से आ रही ऑर्बिट बस ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे टकराकर मां-बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मां गुरप्रीत कौर पत्नी सुखविंदर सिंह निवासी मंडी मुल्लांपुर की मौत हो गई, जबकि बेटी जसकिरनजीत कौर का इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना दाखा से एएसआई नरिंदर शर्मा समेत पुलिस पार्टी पहुंच गई, जिन्होंने मृतका के पति सुखविंदर सिंह और बस के ड्राइवर बलकरण सिंह के बयानों पर बस और एक्टिवा को अपने कब्जे में ले लिया। सुखदेव सिंह पुत्र गुरप्रीत कौर निवासी चक हीरा हनुमान गढ़ राजस्थान के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों को सौंप दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here