Punjab : खेत में गए व्यक्ति के साथ दर्दनाक हादसा, सोचा न था कि आएगी ऐसी मौ/त
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 07:54 PM (IST)
मोगा (आजाद) : मोगा-लुधियाना जी.टी. रोड पर गांव मटवानी के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान जरनैल सिंह के रूप में है। इस संबंध में मनप्रीत सिंह निवासी मटवानी की शिकायत पर कथित आरोपी जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा निवासी गांव रामगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Punjab : साधु के वेश में आए शख्स का कारनामा, पहले की बेअदबी और फिर...
इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार बलविन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता का ताया जरनैल सिंह निवासी गांव मटवानी स्कूटी पर अपने खेत को जा रहा था, तो कथित आरोपी ने तेज रफ्तार तथा लापरवाही से कार चलाते हुए उसके ताया की स्कूटी के पीछे से टक्कर मारी, जिससे उसका ताया बुरी तरह से घायल हो गया तथा स्कूटी भी टूट गई। घायलावस्था में जब जरनैल सिंह को अस्पताल ले जा रहे थे, तो उसने रासते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने स्कूटी तथा कार को कब्जे में ले लिया। जांच अधिकारी ने कहा कि मृतक जरनैल सिंह की लाश को सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here