पंजाब में नहीं थम रही गौ तस्करी, गुरदासपुर से मनाली जा रहे गौवंश से भरा ट्रक काबू
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 09:52 PM (IST)

हाजीपुर (जोशी): गौ-सेवकों ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरदासपुर से मनाली की ओर जा रहे गौऊओं से भरे एक अवैध ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौ-सेवकों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक अवैध रूप से भारी संख्या में गौवंश को जिला गुरदासपुर से हिमाचल प्रदेश के मनाली ले जा रहा है।
सूचना मिलते ही गौ-सेवकों की एक टीम ने सक्रियता दिखाते हुए उक्त ट्रक का पीछा किया और उसे दातारपुर रकड़ी के पास रोक लिया। गौ-सेवकों को देखते ही ट्रक में सवार एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया और ट्रक चालक को काबू कर लिया गया ׀ ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें क्षमता से अधिक गौवंश को अमानवीय तरीके से लादा हुआ था और उस में से 1-2 गोऊओं की मृत्यु भी हो गई थी । गौ-सेवकों ने तुरंत इस की सूचना तलवाड़ा पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने गौ-सेवकों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ट्रक और चालक को अपने कब्जे में ले लिया और उसमें लदी गोऊओं को को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पुलिस ने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है ।