शिक्षा मंत्री की रिहायश के बाहर महिला सहायक प्रोफेसर की इस तस्वीर ने मचाया बवाल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 01:29 PM (IST)

बरनाला: आम आदमी पार्टी के शिक्षा मंत्री मीत हेयर के घर के बाहर गत दिन सहायक प्रोफेसर और लाईब्रेरियन द्वारा धरना प्रदर्शन करने दौरान जमकर हंगामा किया गया था। इस दरौन प्रोफेसरों पर पंजाब पुलिस ने बेरहमी से लाठीचार्ज किया जिसको लेकर एक वीडियो सामने आई है। शिक्षा मंत्री की रिहायश के बाहर प्रदर्शन के विरोध करने पर एक महिला सहायक प्रोफेसर पर पुरुष पुलिस वाले ने डंडे से हमला कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह से 1158 सहायक प्रोफेसर और लाईब्रेरियन कचहरी चौंक पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद सहायक प्रोफेसर और लाईब्रेरियन ने दोपहर के बाद केबिनेट मंत्री मीत हेयर के आवास पर हमला बोल दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस बैरीकैट्स तोड़ते हुए आगे बढ़े और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई, इसके बाद रिहायश की तरफ जाते मुख्य गेट के पास धरना लगाके पंजाब सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई लेकिन पुलिस ने अचानक ही प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here